Advertisement

PM मोदी की कांग्रेस को चुनौती, दम है तो राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए

पीएम मोदी ने कोयला घोटाले को लेकर भी विपक्षियों पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस की देन है.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • चाईबासा,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सोमवार को झारखंड में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस की देन है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए.

चाईबासा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश अस्थिरता नहीं चाहता, एक स्थिर और मजबूत सरकार चाहता है. देश एक मजबूर और रिमोट से चलने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहता, बल्कि मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता है. उन्होंने कहा कि देश भ्रम वाली सरकार नहीं चाहता, भरोसे वाली सरकार चाहता है. देश दर्जनभर भ्रष्टाचारी, वंशवादियों के हाथ में अपना भविष्य सौंपना नहीं चाहता, बल्कि एक स्पष्ट नेतृत्व चाहता है.

Advertisement

विपक्ष पर हल्ला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले चपाटों को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर मैदान में आइए.'

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. कोयला घोटाले को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां की कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है. भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है. एक ऐसा मुख्यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया जिसका एकमात्र लक्ष्य घोटाले करना था. आज कोयला खदानों की बंदरबांट बंद हुई है.'

पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर, हमारे देश में कालेधन और भ्रष्टाचार को सामाजिक जीवन का हिस्सा बनाने की साजिश भी की है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस नेता को करोड़ों के कोयला घोटाले के आरोप में अदालत ने सजा दी, उसी नेता को अपनी पार्टी में मिला लिया, टिकट भी दे दिया. 50-60 साल से जो दरबारी इन्होंने पाले-पोसे हैं, इकोसिस्टम इन्होंने तैयार किया है, वो इनके हर घोटालेबाज के दाग धुलने का काम करता है. भले ही भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से सजा मिली हो, भले ही गंभीर अपराध में सजा हुई हो, इनके दरबारी मिलकर, इन लोगों के दाग साफ कर देते हैं.

Advertisement

चाईबासा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम संकल्प लेकर चल रहे हैं कि वर्ष 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास अपना पक्का घर हो, घर में गैस कनेक्शन हो, बिजली कनेक्शन हो, शौचालय हो और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हो.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement