Advertisement

PM मोदी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर पार्टी नेताओं को सौंपा काम

मोदी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलता को मतदाताओं तक पहुंचाने को कहा. पीएम ने संदेश दिया है कि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती दें.

पीएम मोदी पीएम मोदी
भारत सिंह/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात को बीजेपी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से डिनर पर खास मुलाकात की. इस मुलाकात में मोदी ने पार्टी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 के आम चुनावों की तैयारियों पर जोर देने का संदेश दिया.

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में मोदी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलता को मतदाताओं तक पहुंचाने को कहा. पीएम ने संदेश दिया है कि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती दें.

Advertisement
2014 में केंद्र सरकार में आने के बाद से ही मोदी हर साल महासचिवों और राज्यों प्रभारियों के साथ बैठक करते हैं. इस बार की बैठक आम बजट और कई राज्यों में चुनावों से ठीक पहले हुई. इसके अलावा अगले साल आम चुनाव भी होने हैं, इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में होने वाले चुनावों के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों पर भी चर्चा की गई.

अगले महीने पेश होने वाला बजट एनडीए सरकार का आखिरी आम बजट होगा. केंद्र सरकार की कोशिश रहेगी कि इस बजट से वह मतदाताओं को लुभा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement