Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 16,000 लोगों के साथ राजपथ पर योग करेंगे PM मोदी

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर स्कूली बच्चों के साथ योग करते नजर आएंगे. इसके साथ ही वह राजपथ पर होने वाले खास कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर स्कूली बच्चों के साथ योग करते नजर आएंगे. इसके साथ ही वह राजपथ पर होने वाले खास कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

योग दिवस के अवसर पर राजपथ पर सुबह 7 बजे से 7:30 बजे के बीच 16000 लोग योग करेंगे. इनमें पीएम मोदी और स्कूली बच्चे भी शामिल रहेंगे. इस दौरान योग का एक आसन किया जाएगा. हालांकि आसन कौन सा होगा, इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है.

Advertisement

इसी समय देश के अलग-अलग हिस्सों में भी करोड़ों लोग योग शिविर में हिस्सा लेंगे. यह आंकड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो सकता है. एक दिन और एक ही समय पर दुनिया में पहली बार सबसे ज्यादा लोग योग करेंगे.

योग दिवस पर भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी योग शिविर लगाए जाएंगे, इसके लिए अलग-अलग देशों में योग गुरूओं को भेजने की भी योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement