Advertisement

कमला रानी वरुण के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- सेवा में समर्पित रहा जीवन

यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण कोरोना से संक्रमित थीं. 18 जुलाई को उनके संक्रमण का पता चला था इसके बाद में लखनऊ के पीजीआई में उन्हें दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया. कमला वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था. वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुईं थीं.

नहीं रहीं यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण (फाइल फोटो) नहीं रहीं यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

  • पीएम मोदी ने मंत्री के निधन पर शोक जताया
  • यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी का निधन
  • 'जन सेवा में समर्पित रहीं, BJP को मजबूत किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कमला वरुण का पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा.

बता दें कि कमला रानी वरुण कोरोना से संक्रमित थीं. 18 जुलाई को उनके संक्रमण का पता चला था इसके बाद में लखनऊ के पीजीआई में उन्हें दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया. कमला वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था. वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुईं थीं.

Advertisement

भाजपा को मजबूत बनाने में अहम रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!"

पढ़ें- यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन, दो हफ्ते पहले मिली थीं कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश ने जन नेत्री खोया

कमला रानी वरुण 11वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान सांसद भी रहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा कि आज उन्होंने अपने कैबिनेट के एक सहयोगी को खो दिया है.

Advertisement

पढ़ें- यूपीः सांसद-विधायक, योगी सरकार में मंत्री, ऐसा रहा कमल रानी का राजनीतिक सफर

सीएम योगी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement