Advertisement

जब पीएम मोदी ने 12वीं के टॉपर को कहा शुक्रिया, जानें- क्यों?

टॉपर की ओर से पीएम को भेजे गए एक लेटर को भी पोस्ट किया है, जिसमें साक्षी ने कहा था कि पीएम की लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स मददगार साबित हुई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक छात्र एक लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. दरअसल पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आईएससी टॉपर साक्षी को शुभकामनाएं दी है. साथ ही टॉपर की ओर से पीएम को भेजे गए एक लेटर को भी पोस्ट किया है, जिसमें साक्षी ने कहा था कि पीएम की लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स मददगार साबित हुई.

Advertisement

साक्षी प्रद्युम्न ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने का श्रेय पीएम मोदी द्वारा लिखी गई किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' को दिया. बता दें कि मोदी ने बच्चों से परीक्षा के डर को समाप्त करने के लिए 'एग्जाम वॉरियर्स' किताब भी लिखी थी, जिसमें बच्चों को परीक्षा में बेहतर नंबर लाने व खुद की रक्षा करने को लेकर टिप्स दी गई है.

 9वीं कक्षा की बच्ची का कमाल, बनाई बारिश से बिजली बनाने वाली मशीन

मोदी ने अपने ट्वीट में साक्षी का शुक्रिया भी अदा किया है और उन्होंने लिखा है कि मुझे खुशी है कि एग्जाम वॉरियर्स ने आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद की. वहीं साक्षी ने भी लेटर में लिखा था एग्जाम वॉरियर्स ने न सिर्फ उनकी नर्वसनेस और स्ट्रेस दूर करने में मदद की, बल्कि उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और प्रेजेंटेशन का फंडा भी समझा.

Advertisement

JNU के कर्मचारी के नाम गिनीज बुक में 4 रिकॉर्ड, करता है नाक से टाइपिंग

बता दें कि साक्षी प्रद्युम्न ने आईएससी बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 99.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने गणित, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस में 100, हिंदी में 99 और अंग्रेजी में 98 अंक हासिल किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement