
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वां सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया का एकजुट होना जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया का एकजुट होना जरूरी है और आक्रोश भी.
पीएम मोदी बोले- हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि यह किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता के लिए चुनौती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन में कहा कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर यूएन का जन्म हुआ है.
UNGA के सत्र में मोदी ने दिया जन कल्याण से जग कल्याण का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना, एकजुट होना मैं अनिवार्य समझता हूं. भारत ने बीते पांच वर्षों में सदियों से चली आ रही विश्व बंधुत्व और विश्व कल्याण की उस महान पंरपरा को मजबूत करने का काम किया है, जो संयुक्त राष्ट्र का ध्येय रही है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विवेकानंद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि करीब सवा सौ साल पहले भारत के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद को शांति और सौहार्द का संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का आज भी दुनिया के लिए संदेश है- शांति और सौहार्द.