Advertisement

मायावती ने कहा- पीएम मोदी राजनीतिक स्वार्थ के चलते लखनऊ की रामलीला में शामिल हुए

बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ की रामलीला में शामिल होने को चुनावी स्वार्थ से प्रेरित बताया है. मायावती का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लखनऊ की रामलीला में शामिल होकर जिस नई परंपरा की शुरुआत की है, वह महज राजनीति व चुनावी स्वार्थ वाला कदम है.

बससा अध्यक्ष मायावती बससा अध्यक्ष मायावती
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ की रामलीला में शामिल होने को चुनावी स्वार्थ से प्रेरित बताया है. मायावती का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लखनऊ की रामलीला में शामिल होकर जिस नई परंपरा की शुरुआत की है, वह महज राजनीति व चुनावी स्वार्थ वाला कदम है.

बसपा सुप्रीमो का कहना है कि मोदी रामलीला में शामिल होकर जो राजनीतिक संदेश देना चाहते थे. वह इससे स्पष्ट था कि रामलीला मैदान के आसपास जो बड़े-बड़े पोस्टर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे. वह सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए सेना की बजाय उन्हें ही ज्यादा क्रेडिट दे रहे थे. जो एकदम गलत है.

Advertisement

मायावती का कहना है कि इस मौके पर मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो जटायु और श्रीराम के बारे में कहा, वह तो ठीक है. मगर आतंकी कैंपो पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सेना की तारीफ न करना दुखद बात है.

'सिर्फ उपदेश न दें मोदी'
युद्ध से बुद्ध के रास्ते पर जाने के प्रधानमंत्री के बयान पर मायावती का कहना है कि युद्ध से बुद्ध के रास्ते को जाने की बजाय बेहतर होगा कि अपना देश व पूरी दुनिया पहले ही बुद्ध के रास्तों पर चलने का सही प्रयास करें. ताकि फिर युद्ध की जरूरत ना पड़े. गौतम बुद्ध का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए है. उसी के हिसाब से ही कर्म करने की जरूरत है. केवल उपदेशों से देश व समाज की तकदीर बदलने वाली नहीं है.

Advertisement

मायावती का यह भी कहना था कि मोदी ने जो अपने भाषण में अनेकों सामाजिक बुराई गिनाकर उन्हें समाप्त करने की अपील की थी। उस अपील मात्र से काम नहीं चलेगा. बल्कि इसके लिए केंद्र की सरकार के साथ साथ बीजेपी शासित राज्यों को इससे जुड़े कानूनों को और सख्ती से अमल करना होगा, जो फिलहाल कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.

'जुमलेबाजी करते हैं मोदी'
मायावती ने कहा कि समाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए सिर्फ उपदेश नहीं सरकार को कुछ करके दिखाना होगा. मोदी इन सब को लेकर जुमलेबाजी करते हैं. मायावती का कहना है कि इन सब के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement