Advertisement

पाक के सबसे दौलतमंद नेता बने शरीफ, दो अरब की संपत्ति के हैं मालिक

पनामा पेपर्स लीक विवाद के बीच पाकिस्तान के वजीरे आजम नवाज शरीफ दो अरब रूपये की निजी संपत्ति के साथ देश के सबसे अधिक दौलतमंद नेता के तौर पर उभरे हैं.

पाक पीएम नवाज शरीफ पाक पीएम नवाज शरीफ
लव रघुवंशी
  • इस्लामाबाद,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

पनामा पेपर्स लीक विवाद के बीच पाकिस्तान के वजीरे आजम नवाज शरीफ दो अरब रूपये की निजी संपत्ति के साथ देश के सबसे अधिक दौलतमंद नेता के तौर पर उभरे हैं. गौरतलब है कि महज चार साल में उनकी संपत्ति में करीब एक अरब रूपये का इजाफा हुआ है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार को 2015 के लिए शरीफ की संपत्ति का ब्योरा जारी किया, जिसके बारे में उन्होंने कानून के मुताबिक चुनाव संस्था को अपनी मौजूदा संपत्ति के बारे में सूचित किया था.

Advertisement

विदेश में नहीं है कोई संपत्ति
शरीफ और उनकी पत्नी की संपत्ति की कीमत करीब दो अरब रूपये है. पिछले चार साल में उनकी संपत्ति में एक अरब रूपये से अधिक का इजाफा हुआ है. बहरहाल, विदेश में उनकी कोई संपत्ति नहीं है.

हर साल बढ़ती गई संपत्ति
2011 में उनकी संपत्ति की कीमत 16.6 करोड़ रूपये थी और 2012 में यह बढ़कर 26.16 करोड़ रूपये हो गई, जबकि 2013 में 1.82 अरब रूपये की संपत्ति के साथ उन्हें अरबपति घोषित किया गया.

बेटे से मिली करोड़ों की राशि
चुनाव आयोग ने बताया कि शरीफ को 2015 में उनके बेटे हुसैन नवाज से 21.5 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी. इससे पहले उनके बेटे ने 2014 और 2013 में उन्हें क्रमश: 23.9 करोड़ रूपये और 19.75 करोड़ रूपये की राशि भेजी थी.

Advertisement

शरीफ अब देश की कौमी असेंबली के गिने चुने अरबपतियों में शामिल हो गए हैं. अन्य अरबपतियों में पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और खबर पख्तुनख्वा के सांसद - खयाल जमां और साजिद हुसैन तूरी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement