Advertisement

एंजेला मर्केल भारत पहुंचीं, PM बोले- नमस्ते चांसलर

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दो दिन की यात्रा पर रविवार रात दिल्ली पहुंच गईं. हवाईअड्डे पर मर्केल की अगवानी वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की. मोदी ने मर्केल के स्वागत में ट्वीट कर नमस्ते किया. उन्होंने लिखा- नमस्ते चांसलर मर्केल.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दो दिन की यात्रा पर रविवार रात दिल्ली पहुंच गईं. हवाईअड्डे पर मर्केल की अगवानी वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की. मोदी ने मर्केल के स्वागत में ट्वीट कर नमस्ते किया. उन्होंने लिखा- नमस्ते चांसलर मर्केल. आपका और आपके शिष्टमंडल का जोरदार स्वागत. मैं सार्थक वार्ता और भारत-जर्मनी संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद करता हूं.

Advertisement

इन मुद्दों पर होगी बात
मर्केल और पीएम मोदी के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों देशों की इस वार्ता में व्यापार बढ़ाने, सुरक्षा, रक्षा, शिक्षा और पुनर्नवीकरण ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान और कौशल विकास पर मुख्य जोर होगा. भारत और जर्मनी 2001 से रणनीतिक साझेदार हैं.

छह महीने पहले मोदी गए थे जर्मनी
छह महीने पहले पीएम मोदी जर्मनी गए थे. अब मर्केल एक जर्मन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंची हैं. संभव है कि वे भारत में बिजनेस करने में आने वाली दिक्कतों पर भी पीएम मोदी से बात करें.

हमारे लिए बहुत अहम है जर्मनी
जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है और सातवां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है. पिछले साल दोनों देशों के बीच कुल 15.96 अरब यूरो का कारोबार हुआ था. हालांकि 2013 के मुकाबले इसमें 1.14 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. 

Advertisement

यह होगा मर्केल का कार्यक्रम
सोमवार को मर्केल प्रणब मुखर्जी से मिलेंगी. राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया जाएगा. वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगी. मोदी जर्मन प्रतिनिधिमंडल से बात करने से पहले मर्केल के वार्ता करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement