Advertisement

प्रधानमंत्री करेंगे विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन

मध्य प्रदेश की राजधानी में होने जा रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह जानकारी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई.

PM नरेंद्र मोदी  (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी में होने जा रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह जानकारी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई.

जनसंपर्क विभाग द्वार जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन के शुभारंभ के लिए गुरुवार को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह सवा आठ बजे रवाना होकर सुबह 9.35 बजे भोपाल के विमानतल पर उतरेंगे. वहां से 10 बजे वह लाल परेड ग्राउंड में बनाए गए रामधारी सिंह दिनकर सभागृह पहुंचेंगे. सम्मलेन के उद्घाटन और संबोधन के बाद मोदी दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement