Advertisement

इंडिया गेट के पास ढहाए जाएंगे 204 फ्लैट, PMO ने दिया आदेश

एक अधिकारी के मुताबिक, इस ज़मीन को NSCI को दिया गया था जिसका उद्देश्य उनके अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाना था, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल हुआ और बाहरी लोगों ने यहां पर कब्जा किया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थित 204 फ्लैट को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हटाने को निर्देश दिया गया है. ये सभी फ्लैट नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) की ज़मीन पर बने हुए हैं, लेकिन अब यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने हैं.

मेल टुडे की खबर के अनुसार, पीएमओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराना किला रोड पर 8.5 एकड़ की ज़मीन केंद्र की है और नए घरों के निर्माण के लिए इसका जल्द से जल्द क्लियर होना जरूरी है.

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक, इस ज़मीन को NSCI को दिया गया था जिसका उद्देश्य उनके अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाना था, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल हुआ और बाहरी लोगों ने यहां पर कब्जा किया.

सूत्रों की मानें तो अभी मौजूद 55 फ्लैट NCSI कर्मचारियों से संबंधित हैं, जबकि 150 फ्लैट बाहरी लोगों ने कब्जाए हुए है. पिछले कुछ ही साल में इन सभी को बिजली और पानी का कनेक्शन भी मुहैया कराया गया है.  आदेश में वहां मौजूद सभी फ्लैटों की स्थिति और नंबर के बारे में पूछा गया है जिससे की आगे के प्लान पर काम हो सके.  

मौजूद डेटा के मुताबिक, NSCI की जमीन पर एक क्लस्टर है. NSCI के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि डीडीए को ज़मीन खाली कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. मोदी सरकार की ओर से 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य गरीबों को घर देना था. इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा किया जाना है.

Advertisement

केंद्र की ओर से दिल्ली में इसके अलावा डीडीए के तहत एक स्कीम लॉन्च की गई थी. इसमें भी कब्जा करने के कई तरह के केस सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement