Advertisement

उरी हमला: पर्रिकर बोले- खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा PAK, इस बार बेवजह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं होगी

उरी हमले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहली बार खुलकर बोले और उन्होंने सुरक्षा में चूक भी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि उरी में हुई गलतियों की जांच कराई जाएगी. उरी हमले के बाद बयानबाजी को लेकर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है, लेकिन इस बार बेवजह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

उरी हमले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहली बार खुलकर बोले और उन्होंने सुरक्षा में चूक भी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि उरी में हुई गलतियों की जांच कराई जाएगी. उरी हमले के बाद बयानबाजी को लेकर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है, लेकिन इस बार बेवजह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

पाकिस्तान के उच्चायुक्त समन
इस बीच भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय ने समन किया है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को समन किया. माना जा रहा है कि उरी हमले को लेकर भारत पाकिस्तान से सीधे शब्दों में बात की गई. भारत इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी में है.

आतंकवाद पर वादे पूरे करे पाक
विदेश मंत्रालय ने अब्दुल बासित को बुलाकर साफ तौर पर कह दिया है कि पाकिस्तान को अपनी धरती को आतंकी तत्वों का पनाहगार बनने से रोकना होगा. पाकिस्तान को कहा गया है कि उरी हमले के सबूत उसे सौंपने को भारत तैयार है अगर वह जांच कराने को वाकई गंभीर है तो. भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकवाद को प्रश्रय देना बंद करे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत पाकिस्तान को हमले में पाकिस्तानी संलिप्तता के सबूत सौंपने को तैयार है बशर्ते वह जांच को लेकर गंभीर हो.

Advertisement

पाकिस्तान को दिया जाएगा जवाब
इससे पहले पाकिस्तान को जवाब देने के सवाल पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'पाकिस्तान को जवाब कब और कैसे देना है, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि उरी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. इसे सिर्फ बयान न समझा जाए. पीएम ने कहा है तो जरूर कुछ होगा.'

'गलतियां बार-बार न दोहराई जाएं'
उरी में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पर्रिकर ने कहा कि कुछ जरूर गलत हुआ होगा. ये संवेदनशील मामला है. एक देश के तौर पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये गलतियां बार-बार न दोहराई जाएं और इसके लिए मैं जरूर कदम उठाऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement