Advertisement

PNB महाघोटाले का बाजार पर नहीं दिखा असर, सेंसेक्स 142 अंक बढ़कर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स  142 अंक की बढ़ोतरी के साथ  34,297 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 45 अंक चढ़कर 10,454 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला की खबरों के बीच और इसमें कई अन्य बैंकों का नाम जुड़ने के बाद भी शेयर बाजार ने गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन किया. पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों को छोड़कर इस घोटाले का असर बाजार पर लगभग न के बराबर रहा.

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 142 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34,297 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 45 अंक चढ़कर 10,454 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान बैंक‍िंग और मीडिया शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में कुछ समय के लिए गिरावट का दौर चला, लेक‍िन कारोबार के आख‍िरी घंटों में बाजार संभल गया.

पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये की महा धोखाधड़ी के बाद लगातार दूसरे दिन बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. जहां पहले दिन बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पीएनबी के शेयरों में 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज हुई. वहीं, गुरुवार दिन के कारोबार की शुरुआत से ही बैंक के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.

लेकिन दिन का कारोबार खत्म होते होते पीएनबी के शेयर लगभग 9 फीसदी लुढ़क गए. लिहाजा, धोखाधड़ी के असर से दो दिनों में बैंक के शेयरों की कीमत लगभग 19 फीसदी लुढ़क गई और शेयरधारकों को 6,840 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement

पीएनबी के अलावा नुकसान उठाने वाले शेयरों में इलाहाबाद बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं जिन्हें 1 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement