Advertisement

PNB ने बढ़ाए रेट, कल से महंगा हो जाएगा लोन

MCLR अथवा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) होता है. इस व्यवस्था के तहत बैंक हर ग्राहक की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर उसके लिए लोन दरों को तय करता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट  (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. पीएनबी की तरफ से बढ़ाई गई ये दर एक नवंबर से लागू होंगी. बैंक की तरफ से ये बदलाव करने के बाद ग्राहकों के लिए बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.

इस बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज की खातिर ब्याज दर 8.5 फीसदी हो जाएगी. तीन साल के लोन की खातिर यह दर 8.7% पर आ जाएगी. 6 महीने के लिए देखें तो 8.45% हो जाएगी. अगर आप एक महीने और ओवरनाइट लोन लेते हैं, तो आपको 8.15% की दर से ब्याज चुकाना होगा.

Advertisement

क्या है MCLR रेट?

MCLR अथवा मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) होता है. इस व्यवस्था के तहत बैंक हर ग्राहक की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर उसके लिए लोन दरों को तय करता है.

एमसीएलआर रेट एक न्यूनतम ब्याज दर होती है. जिससे नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है. हालांक‍ि कुछ खास मामलों में बैंक इसके नीचे की दरों पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement