Advertisement

PNB फ्रॉड पर भारत का सख्त रुख, एंटीगुआ से कहा- मेहुल चोकसी को हिरासत में लें

पीएनबी बैंक ऋण घोटाले के आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. भारत ने उसके एंटीगुआ में होने की जानकारी मिलने के बाद वहां के प्रशासन से उसे गिरफ्तार करने को कहा है.

मेहुल चोकसी (फाइल) मेहुल चोकसी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

गिरफ्तारी से बचने के लिए एंटीगुआ और बरबूडा की नागरिकता लेने वाले पीएनबी बैंक ऋण घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक मेहुल चोकसी की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ सकती है क्योंकि भारत ने स्थानीय प्रशासन को उसे गिरफ्तार करने को कहा है.

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत को चोकसी के इस कैरिबियाई द्वीप समूह में मौजूद होने की सूचना मिली है. यह जानकारी सामने आने के बाद ही सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि चोकसी एंटीगुआ का नागरिक बन गया है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि भारत एंटीगुआ के संपर्क में है. वहां के अधिकारियों से थल, जल या वायु मार्ग से चोकसी की आवाजाही पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है.

एक सरकारी सूत्र ने कहा, 'जैसे ही विदेश मंत्रालय को चोकसी के एंटीगुआ में मौजूद होने के संकेत की सूचना मिली, हमारे जॉर्जटाउन के उच्चायोग ने एंटीगुआ और बरबूडा सरकार को लिखित और मौखिक रूप से अलर्ट किया है. वहां की सरकार से कहा गया है कि चोकसी की उनके क्षेत्र में मौजूदगी की पुष्टि की जाए और साथ ही उसे हिरासत में लिया जाए. उसे जमीन, वायु या समुद्री मार्ग से कहीं आने-जाने नहीं दिया जाए.'

पिछले सप्ताह चोकसी ने दावा किया था कि उसने अपने कारोबार के विस्तार के लिए पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी क्योंकि कैरिबियाई देश के पासपोर्ट से 132 देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा, 'हमारे उच्चायुक्त एंटीगुआ और बरबुडा सरकार में संबंधित अधिकारियों से मिल रहे हैं. हम भारत सरकार और एंटीगुआ और बरबुडा सरकार की संबंधित एजेंसियों के जरिये इस मामले को आगे बढ़ाएंगे.'

पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अब एंटीगुआ में ही रहेगा, क्योंकि उसे अपने कारोबार का विस्तार करना है. असल में उसके एंटीगुआ जैसे अनजाना देश चुनने के पीछे एक बड़ा खेल है. इससे उसे करीब 130 देशों में आने-जाने के लिए मुफ्त वीजा मिल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement