Advertisement

कपिल सिब्बल बोले- सोता रहा चौकीदार भाग गया चोर, सीतारमण बोलीं- ये है कांग्रेस का पाप

सिब्बल के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ये घोटाला यूपीए के समय हुआ था. उन्होंने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार करोड़ से ज्यादा के महाघोटाले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच शनिवार को भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. कांग्रेस ने जहां एक बार फिर इस घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, तो वहीं बीजेपी ने इसे यूपीए सरकार का घोटाला बताकर बचाव किया.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पहले घोटाले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया तो जवाब देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाल लिया. सिब्बल के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ये घोटाला यूपीए के समय हुआ था. उन्होंने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

इससे पहले कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को नीरव मोदी के फर्जीवाड़े की पहले से जानकारी थी. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, 'हमारे देश के चौकीदार पकौड़ा तलने की सलाह दे रहे. आज हालात ये हैं कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया.'

सिब्बल ने इस आरोपों के बाद बीजेपी की तरफ से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में इस घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि ये पूरी चोरी यूपीए के राज में हुई थी. उन्होंने पीएनबी के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में एलओयू की समयसीमा बढ़ती ही चली गई और एक शख्स ने पूरे बैंकिंग सिस्टम से इसे अलग रखा.

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि इस पूरे एपिसोड को नीरव मोदी ने 2011 में अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इस बड़ी चोरी को कांग्रेस ने समर्थन दिया. निर्मला ने ये भी कहा कि सरकार सख्ती बरत रही है और दोषियों को पकड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement