Advertisement

बरेली: जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

बरेली में सोमवार को मेंथा संयंत्र की टंकी साफ करने के दौरान जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो मजदूरों सहित संयंत्र का मालिक भी है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • बरेली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

बरेली में सोमवार को मेंथा संयंत्र की टंकी साफ करने के दौरान जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो मजदूरों सहित संयंत्र का मालिक भी है.

जानकारी के मुताबिक, भुता थाना क्षेत्र के सिंघई कलां में स्थित एक मेंथा संयंत्र की टंकी की सफाई के लिए राजेश कश्यप (22) और विकास कुमार (21) उतरे थे. टंकी में फैली जहरीली गैस से दोनों की मौत हो गई.

दोनों मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश में संयंत्र का मालिक औसान खां (34) भी टंकी में उतरा. कुछ ही पलों में उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement