Advertisement

अय्याशी के लिए करते थे चोरी और लूट, पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पांच लुटेरे अमित जाटव, विवेक, अमन जाटव, आशू बाल्मीकी, राहुल बड़े ही शातिर हैं. पुलिस ने गूगलमैप सहित सबसे ज्यादा घटने वाली जगहों को चिन्हित कर मुखबिर के सहायता लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये लोगों से लूटपाट सिर्फ अय्याशी पूरी करने के लिए किया करते थे.

गिरफ्तार हुए बदमाश गिरफ्तार हुए बदमाश
अंकुर कुमार/तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

नोएडा पुलिस ने ऐसे पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है जो अय्याशी और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 31/25 के चौराहे से इन पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ​पुलिस ने दो बाइक सहित तीन मोबाइल, एक कट्टा और एक चाकू बरामद किया है. इन पांचों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं. पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

पांच लुटेरे अमित जाटव, विवेक, अमन जाटव, आशू बाल्मीकी, राहुल बड़े ही शातिर हैं. पुलिस ने गूगलमैप सहित सबसे ज्यादा घटने वाली जगहों को चिन्हित कर मुखबिर के सहायता लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये लोगों से लूटपाट सिर्फ अय्याशी पूरी करने के लिए किया करते थे.

पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस को वेश बदलना पड़ा.  पुलिस ने आम आदमियों के सादा कपड़े में और मुखबिर की सूचना पर नोएडा के 31/25 चौराहे से गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement