Advertisement

दिल्लीः पुराने नोट से जुआ खेलते 20 पकड़े

दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर एक साथ ऐसे बीस लोगों को पकड़ा है, जो पुराने नोटों से जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद अंजाम दी. इसके लिए पुलिस की एक बड़ी टीम का गठन किया गया था.

पुलिस अब आरोपियों से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस अब आरोपियों से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर एक साथ ऐसे बीस लोगों को पकड़ा है, जो पुराने नोटों से जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद अंजाम दी. इसके लिए पुलिस की एक बड़ी टीम का गठन किया गया था.

दरअसल दिल्ली पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि पहाड़गंज के एक होटल में बहुत से लोग पुराने नोटों के साथ जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पहाड़गंज थाने की पुलिस हरकत में आ गई. बताए गए ठिकाने पर छापा मारने के लिए एक बड़ी टीम बनाई गई.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर पहाड़गंज के होटल एम्बिएंस में छापा मार कर एक कमरे से बीस लोगों को धरदबोचा. ये सभी कमरे में बैठकर पुराने नोटों के साथ जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मौके से कुल 16 लाख 72 हज़ार की पुरानी और नई करेंसी बरामद की.

एडिशनल डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे के आसपास पहाड़गंज की कृष्णा मार्केट में एम्बिएंस होटल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल के रूम नंबर 302 में छापा मार कर 20 लोगों को पकड़ लिया. जो टोकन के सहारे जुआ खेल रहे थे.

बिस्वाल के मुताबिक जब्त की गई नकदी में 2 लाख़ 67 हज़ार 500 रुपये के नए नोट हैं जबकि 14 लाख 3 हज़ार 900 रुपये के पुराने नोट शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी फरीदाबाद, शाहदरा, सोनीपत, समेत दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस इनसे नकदी के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement