
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ईनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले की पुलिस ने दो नक्सलियों बलराम (26) और सुनील (32) को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना मिलते ही शुरू की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मर्दापाल थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि गोलावंड एलओएस का डिप्टी कमाण्डर अपने घर पर रुका हुआ है. सूचना के बाद तत्काल मर्दापाल थाना से जिला बल और डीआरजी कोण्डागांव की संयुक्त टीम को रवाना किया गया.
जंगल से पकड़ा गया एक नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए तुमड़ीवाल गांव के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलराम बताया. इसी तरह तोतर गांव में कार्रवाई कर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सुनील पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों नक्सली सदस्य गोलावंड एलओएस कमाण्डर रैजू लोहार, रसूल सोरी और अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं.
इनपुट- भाषा
aajtak.in