छत्तीसगढ़ में दो नक्सली गिरफ्तार, एक नक्सली पर 1 लाख का ईनाम

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ईनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले की पुलिस ने दो नक्सलियों बलराम (26) और सुनील (32) को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ईनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले की पुलिस ने दो नक्सलियों बलराम (26) और सुनील (32) को गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिलते ही शुरू की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मर्दापाल थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि गोलावंड एलओएस का डिप्टी कमाण्डर अपने घर पर रुका हुआ है. सूचना के बाद तत्काल मर्दापाल थाना से जिला बल और डीआरजी कोण्डागांव की संयुक्त टीम को रवाना किया गया.

Advertisement

जंगल से पकड़ा गया एक नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए तुमड़ीवाल गांव के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलराम बताया. इसी तरह तोतर गांव में कार्रवाई कर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सुनील पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों नक्सली सदस्य गोलावंड एलओएस कमाण्डर रैजू लोहार, रसूल सोरी और अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement