Advertisement

बुलंदशहरः मुजफ्फरनगर दंगों का वांटेड आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस पिछले काफी वक्त से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी हरेंद्र पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी हरेंद्र
राहुल सिंह/BHASHA
  • बुलंदशहर,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस पिछले काफी वक्त से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

बुलंदशहर की एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि लूट और हत्या के 12 मामलों समेत वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों में आरोपी हरेंद्र शामिल था. हरेंद्र को शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एसएसपी सिंह ने बताया कि हरेंद्र 2013 के दंगों के दौरान जिले के मोहम्मदपुर रायसिंह गांव में तीन युवकों की हत्या का आरोपी है. दंगों के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने हरेंद्र पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार्बाइन और एक वर्ना कार बरामद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement