Advertisement

हिमाचल प्रदेशः ISI एजेंट गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड से मिलने जाने वाला था विदेश

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक आईएसआई एजेंट के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. गिरफ्त में आया एजेंट पिछले 5 महीनों से कुल्लू में रह रहा था. एजेंट के दो साथी इससे पहले आईएसआई से संबंध होने के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार हो चुके हैं.

नकली नाम से रह रहा था ISI एजेंट नकली नाम से रह रहा था ISI एजेंट
सतेंदर चौहान/राहुल सिंह
  • कुल्लू,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक आईएसआई एजेंट के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. गिरफ्त में आया एजेंट पिछले 5 महीनों से कुल्लू में रह रहा था. एजेंट के दो साथी इससे पहले आईएसआई से संबंध होने के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार हो चुके हैं.

आईएसआई एजेंट का नाम आविद खान (25 वर्ष) है. आविद खान कुल्लू जिले के बंजार स्थित विलिवर्ज चर्च सिधवां इलाके में रह रहा था. पुलिस ने आविद के पास से मिला मोबाइल, लैपटॉप और पासपोर्ट आदि सामान जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आविद कुछ ही दिनों में यहां से इंडोनेशिया जाने वाला था.

Advertisement

पुलिस की माने तो इंडोनेशिया में आविद की गर्लफ्रेंड रहती है. वहां पहुंचने के बाद आविद सीरिया रवाना होने वाला था. आरोपी एजेंट एक बार कुल्लू से श्रीलंका भी जा चुका है. कुल्लू जिले के एसपी ने बताया कि आरोपी यहां पॉल (नकली नाम) नाम से रह रहा था. एजेंट के असली नाम का खुलासा उसके पासपोर्ट से हुआ.

एसपी ने आगे कहा, पासपोर्ट के अनुसार आरोपी एजेंट मूल रुप से बंगलुरु का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आईएसआई एजेंट के खिलाफ आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement