Advertisement

दिल्लीः पकड़ में आया शातिर ठग, इलैक्ट्रोनिक्स कंपनियों को लगा चुका है लाखों का चूना

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सी डॉट कंपनी का कर्मचारी बनकर कई नामी इलैक्ट्रोनिक्स कंपनियों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी ठग इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

आरोपी दीपक के खिलाफ महरौली थाने में कई शिकायतें दर्ज हैं आरोपी दीपक के खिलाफ महरौली थाने में कई शिकायतें दर्ज हैं
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सी डॉट कंपनी का कर्मचारी बनकर कई नामी इलैक्ट्रोनिक्स कंपनियों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी ठग इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी ठग का नाम दीपक है. दीपक खुद को सी डॉट कंपनी का असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव बताता था. नामी कंपनी का एग्जीक्यूटिव बनकर दीपक अभी तक 90 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी को अंजाम दे चुका है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, शातिर दीपक अपने हाई-प्रोफाइल रहन-सहन और मीठी बातों से लोगों को बड़ी आसानी से अपने जाल में फंसा लेता था. पुलिस की मानें तो दीपक ने इसी तरह से कई बड़ी इलैक्ट्रोनिक्स कंपनियों से संपर्क कर उनसे लाखों रुपये का सामान खरीदा और जब पेमेंट की बारी आई तो वह फरार हो गया.

दीपक के खिलाफ महरौली थाने में कई शिकायतें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर तकरीबन 90 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है. पुलिस दीपक से गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि दीपक इससे पहले साल 2015 में भी बैंक डकैती के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement