Advertisement

छेड़छाड़ के विरोध किया, तो दबंगों ने की युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

ग्रेटर नोएडा में एक युवक के युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो दंबगों ने युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दबंगों को डर था कि कहीं युवक पुलिस से उन तीनों आरोपियों की शिकायत ना कर दें. इसके लिए दंबगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी.

छेड़छाड़ का विरोध करने वाला भीम सिंह छेड़छाड़ का विरोध करने वाला भीम सिंह
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

  • छेड़छाड़ का विरोध करने वाले युवक को जलाने का प्रयास
  • रात में युवती की चीख पुकार सुनकर पंहुचा था युवक
  • पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया, जांच जारी

ग्रेटर नोएडा में एक युवक के युवती के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो दंबगों ने युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दबंगों को डर था कि कहीं युवक पुलिस से उन तीनों आरोपियों की शिकायत ना कर दें. इसके लिए दंबगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी.

Advertisement

ये मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के फलेदा गांव का है. लड़की का बचाव करने के लिए आगे आने वाला युवक ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली एरिया के गांव फलेदा का रहने वाले हैं जिसका नाम भीम सिंह है.

दरअसल दो दिन पहले जब वह अपने खेतों पर अपनी झोपड़ी में लेटा हुआ तभी अचानक एक युवती की चीख पुकार की आवाज सुनाई दी और वो उस युवती की मदद के लिए दौड़ पड़ा. वहां पहुंच कर युवक ने देखा की तीन युवक उस पीड़िता के साथ जबरदस्ती कर रहे थे. भीम सिंह ये देख आरोपियों का विरोध किया.

आरोपियों ने भीम सिंह को देखकर युवती को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया. इस घटना के बाद रात में भीम सिंह अपनी झोपड़ी में वापस आकर सो गया तभी तीनों आरोपी बाइक से आकर झोपड़ी में आग लगा दी. झोपड़ी मे आग लगने से भीम सिंह झुलस गया और आनन फानन में किसी तरह जान बचाकर निकला.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने भीमसिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर गया कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement