Advertisement

महाराष्ट्र: अजित पवार पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार पर चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, बीते बुधवार को एक गाड़ी से 4.85 लाख रुपये बरामद किए गए थे, उसी गाड़ी से एक बैग भी बरामद किया गया था.

अजित पवार (फाइल फोटो) अजित पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • औरंगाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार पर चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, बीते बुधवार को एक गाड़ी से 4.85 लाख रुपये बरामद किए गए थे, उसी गाड़ी से एक बैग भी बरामद किया गया था. उस बैग से पवार का विजिंटिंग कार्ड और कपड़े बरामद किए गए थे.

गंगाखेड़ पुलिस के मुताबिक जब जब्त की गई गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बैग का सामान अजित पवार और उनके पीए का है. पुलिस ने इस आधार पर पवार के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में जिंतूर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार विजय भांबले को भी सह-अभियुक्त बनाया गया है.

Advertisement

हालांकि गाड़ी से कैश बरामद होने के सवाल पर अजित ने पहले कहा था कि वो पैसे चुनाव प्रचार के खर्च के लिए रखे गए थे. इस मामले के बाद पवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement