Advertisement

ट्रायल पर चला रहे थे 100 रुपये का नकली नोट, पहली बार में ही पकड़ा गया गैंग

नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा मांग छोटे नोटों की हो रही है. इसी बात का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह ने 100 के नोट के तकरीबन 2 लाख रुपये के नकली नोट छाप दिए. इससे पहले कि गिरोह के सदस्य अपने मंसूबों मे कामयाब हो पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/राहुल सिंह
  • ग्वालियर,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा मांग छोटे नोटों की हो रही है. इसी बात का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह ने 100 के नोट के तकरीबन 2 लाख रुपये के नकली नोट छाप दिए. इससे पहले कि गिरोह के सदस्य अपने मंसूबों मे कामयाब हो पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जहां पुलिस ने 4 लोगों को 1 लाख 82 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर पुलिस ने आशुतोष नाम के एक शख्स को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के तीन अन्य साथी 100 के नोटों की बढ़ती मांग को देखते हुए नकली नोट छाप रहे हैं.

Advertisement

दरअसल आशुतोष को नकली नोट के ट्रायल के लिए भेजा गया था, लेकिन दुकानदार की समझदारी से वह पहली बार में ही पकड़ा गया. दुकानदार को नोट के रंग पर शक हुआ तो उसने पुलिस को बुलाकर आशुतोष को पकड़वा दिया. जिसके बाद गिरोह का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने आशुतोष के तीनों साथी पवन, बबलू और मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में से एक फोटोग्राफर है. कथित आरोपी को रंगों की अच्छी पहचान है, इसीलिए नोट स्कैन करके उसका प्रिंट निकालने का काम उसे ही सौंपा गया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कैनर, प्रिंटर, इंक, कटर समेत काफी सामान बरामद किया है. पुलिस की माने तो एटीएम से बड़े नोट निकलने के कारण 500 और 100 के नोटों की मार्केट में काफी डिमांड है.

Advertisement

गिरोह के सदस्यों ने इसीलिए 100 रुपये के नोट को चुना था, जिसपर ज्यादातर लोगों का ध्यान कम ही जाता है. गौरतलब है कि नोटबंदी लागू होने के बाद से एमपी में नकली नोट की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है. बीते हफ्ते शहडोल में पुलिस ने 2000 रुपये के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से भी पुलिस ने स्कैनर और प्रिंटर बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement