Advertisement

गुजरातः असली बोतलों में नकली शराब बेच रहा था गिरोह

गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह विदेशी शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचता था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी और बरामद बोतलें पुलिस गिरफ्त में आरोपी और बरामद बोतलें
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह विदेशी शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचता था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

मामला वडोदरा के मांजलपुर इलाके का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल्याणबाग सोसायटी के एक मकान में छापा मारा . छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान से अलग-अलग कंपनियों की विदेशी शराब की कई खाली बोतलें मिली. इन बोतलों में नकली शराब भरी जा रही थी. पुलिस ने वहां मौजूद एक शख्स को गिरफ्तार कर लाखों की नकली शराब को जब्त कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार भी जब्त की है. बताते चलें कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को वॉंटेड घोषित किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य कबाड़ में मिली शराब की बोतलों को दूसरे राज्यों से यहां मंगवाते थे और फिर उनमें नकली शराब भरकर बेचते थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement