Advertisement

पुलिस ने किया अवैध गर्भपात के अड्डे का भंडाफोड़

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे गर्भपात के अड्डे का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने इस अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली एक झोलाछाप महिला डॉक्टर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने महिला डॉक्टर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने महिला डॉक्टर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • भिंड,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे गर्भपात के अड्डे का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने इस अवैध रूप से गर्भपात कराने वाली एक झोलाछाप महिला डॉक्टर और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

भिंड के पुलिस अधीक्षक को खबर मिली थी कि वनखण्डेश्वर रोड पर एक मकान में अवैध रूप से गर्भपात क्लीनिक चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा. जहां अवैध क्लीनिक पर एक महिला डॉक्टर और उसके पति को रंगे हाथों एक नाबालिग लड़की का गर्भपात करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक कथित महिला डाक्टर गर्भपात की एवज में दस से पन्द्रह हजार रूपये चार्ज करती थी. छापे की कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर इलैया राजा टी. और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. मौके से पकड़ी गई नाबालिग लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement