Advertisement

गाय को बचाने की कोशिश में पुलिस की कार ने 4 को कुचला, महिला की मौत

गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा रहे चार लोगों को बुरी तरह रौंद डाला. इस हादसे में उषा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी दोनों पोतियां और एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह
  • बलरामपुर,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

यूपी में पुलिस की एक बेकाबू कार ने गाय को बचाने के चक्कर में दो बच्चों सहित चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना यूपी के बलरामपुर स्थित हरैया कस्बे की है. स्थानीय निवासी उषा देवी (60) अपनी दो पोतियों के साथ इलाके में टहल रही थीं. इसी दौरान पुलिस की कार (यूपी डायल 100) के सामने एक गाय आ गई.

Advertisement

गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा रहे चार लोगों को बुरी तरह रौंद डाला. इस हादसे में उषा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी दोनों पोतियां और एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. एसपी अभिषेक सिंह ने बताया की कार चालक राज कुमार मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement