Advertisement

यूपी: आलोक सिंह नोएडा के नये पुलिस कमिश्नर, सुजीत पांडेय को लखनऊ का जिम्मा

उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों शहरों के लिए नये कमिश्नरों की घोषणा कर दी है. आलोक सिंह नोएडा तो सुजीत पांडेय को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

यूपी पुलिस का मुख्यालय (फोटो-ट्विटर) यूपी पुलिस का मुख्यालय (फोटो-ट्विटर)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

  • लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू
  • कमिश्नर के साथ 9 एसपी रैंक के अधिकारी होंगे तैनात

उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों शहरों के लिए नये कमिश्नरों की घोषणा कर दी है. आलोक सिंह नोएडा के नये पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. जबकि सुजीत पांडेय लखनऊ के पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं.

Advertisement

लखनऊ में सोमवार को योगी कैबिनेट की बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने को मंजूरी दी थी.

कैबिनेट बैठक में फैसला होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी. हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एडीजी स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि 9 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात होंगे. साथ ही एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी महिला सुरक्षा के लिए इस सिस्टम में तैनात होगी.

आलोक सिंह 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसर हैं और वर्तमान में मेरठ जोन के एडीजी हैं. आलोक सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. सुजीत पांडेय 1994 बैच के आईपीएस हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement