Advertisement

बच्चे की हत्या में प्रधान के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गांव में 12 साल के एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे के पिता की तहरीर पर प्रधान सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

यूपी के बदायूं जिले की घटना यूपी के बदायूं जिले की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • बदायूं,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

यूपी के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गांव में 12 साल के एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे के पिता की तहरीर पर प्रधान सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना क्षेत्र के गांव करियामई की गुरुवार देर शाम की है. गांव में पप्पू यादव के परिजन खेत पर काम कर रहे थे, जबकि वह किसी काम से बिल्सी गए हुए थे. उसका बेटा प्रांशु यादव अचानक खेत से गायब हो गया. परिजन काम से लौटे तो उसका शव देखा.

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. परिजनों ने अपनी तहरीर पर बताया कि गांव के प्रधान जितेंद्र यादव ने उनके बेटे प्रांशु की गला दबाकर हत्या कर दी है. उसके बाद हत्या को फांसी दर्शाने की कोशिश की गई है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता पप्पू यादव की तहरीर पर ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव समेत कई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement