Advertisement

दिल्लीः मंदिर की छत पर लाश मिलने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर से सटे एक मंदिर की छत पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक शख्स की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

पहाड़गंज स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके की घटना पहाड़गंज स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके की घटना
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर से सटे एक मंदिर की छत पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक शख्स की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो छत पर पहुंचते ही उन्होंने एक लाश देखी. पुजारी ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. लाश मिलने की खबर से पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, कातिल ने बड़ी बेरहमी से पत्थरों से कुचल कर इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त की कोशिशों में जुटी है.

बहरहाल दिल्ली का पहाड़गंज बेहद भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक माना जाता है. ऐसे में जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. साथ ही यह सवाल भी उठता है कि अमूमन रात के वक्त भी चहल-पहल रहने वाले इस इलाके में किसी ने मृतक की चीख-पुकार क्यों नहीं सुनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement