Advertisement

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में तैनात हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक हेड कांस्टेबल सुप्रीम कोर्ट में तैनात था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

2014 से सुप्रीम कोर्ट में तैनात था हेड कांस्टेबल चांदपाल 2014 से सुप्रीम कोर्ट में तैनात था हेड कांस्टेबल चांदपाल
राहुल सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक हेड कांस्टेबल सुप्रीम कोर्ट में तैनात था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे सुप्रीम कोर्ट में अचानक गोली चलने की आवाज से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले कोर्ट के गेट नंबर-जी के पास शोर सुनाई दिया. पुलिस पिकेट में तैनात सिपाही शोर मचा रहा था. पुलिसकर्मी वहां की ओर दौड़े और देखा कि हेड कांस्टेबल चांदपाल खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है.

Advertisement

चांदपाल के सीने में गोली लगी हुई थी. हेड कांस्टेबल चांदपाल को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फौरन वहां पहुंचे. पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि मृतक हेड कांस्टेबल चांदपाल 2014 से सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात था. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement