Advertisement

हनीप्रीत ने ही रची थी पंचकूला हिंसा की सारी साजिश, सिरसा डेरे में बनाया था ब्लूप्रिंट: पुलिस

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 25 अगस्त को जिस हिंसक वारदात को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने अंजाम दिया था, उसका ब्लूप्रिंट डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय सिरसा में एक हफ्ता पहले आयोजित एक अहम बैठक में तैयार कर लिया गया था.

हनीप्रीत इंसा हनीप्रीत इंसा
मनजीत सहगल
  • पंचकूला,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत इंसां अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों को लेकर भले ही घड़ियाली आंसू बहा रही हो, लेकिन पुलिस के पास उसके खिलाफ कई अहम सबूत मौजूद हैं.

पुलिस की माने तो 25 अगस्त को पंचकूला कोर्ट का फैसला आने से हफ्ता भर पहले ही सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में जबरदस्त हलचल थी. राम रहीम और उसके बेहद खास समर्थक बुरी तरह उलझन में थे. राम रहीम को बलात्कार के इलजाम से बरी हो जाने की उम्मीद भी थी, तो जेल जाने का खौफ भी. इस उलझन के दौरान 17 अगस्त को सिरसा के डेरे के अंदर एक मीटिंग बुलाई जाती है. ये मीटिंग किसी और ने नहीं, बल्कि हनीप्रीत ने बुलाई थी और इसी मीटिंग में 25 अगस्त की साजिश का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था.

Advertisement

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 25 अगस्त को पंचकूला में जिस हिंसक वारदात को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने अंजाम दिया था, उसका ब्लूप्रिंट डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय सिरसा में एक हफ्ता पहले आयोजित एक अहम बैठक में तैयार कर लिया गया था. पंचकूला पुलिस ने इस बैठक में शामिल गुरमीत राम रहीम के निजी सचिव राकेश कुमार अरोड़ा और राम रहीम के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रीतम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

इन दोनों की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हनीप्रीत इंसां डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में शामिल थी और उसी के कहने पर इस वारदात का की रूपरेखा तैयार की गई थी. पंचकुला पुलिस कमीशनर एएस चावला ने कहा है कि 17 अगस्त को डेरे में एक बैठक हुई थी, जिसमें हिंसा की साजिश रची गई थी. उन्होने कहा कि यह एक बेहद सवेदनशील मामला है और इसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.

Advertisement

उन्होने कहा कि हालांकि हनीप्रीत इंसां ने इन आरोपों को लेकर अनभिज्ञता जताई है, लेकिन इस मामले में उससे पूछताछ  की जाएगी. उधर पंचकुला पुलिस ने बुधवार को हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस को उमीद है कि वह डेरा प्रमुख गुरमीत रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां से वो सभी राज कबूलवाने में कामयाब होगी, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement