Advertisement

पत्रकार पूजा की मौत के मामले में कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस

फरीदाबाद में एक इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली पत्रकार पूजा तिवारी की मौत मामला अभी भी उलझा हुआ है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है.

पूजा की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पूजा की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर
  • फरीदाबाद,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

फरीदाबाद में एक इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली पत्रकार पूजा तिवारी की मौत मामला अभी भी उलझा हुआ है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

कौन थी पूजा तिवारी
पूजा तिवारी मूल रूप से इंदौर के रहने वाली थी. वह वेब पोर्टल डीएनए में पत्रकार के तौर पर काम करती थी. वह फरीदाबाद के सेक्टर 46 में सदभावना अपार्टमैन्ट के फ्लैट नंबर 509 में रहने वाली उसकी दोस्त अमरीन के साथ रहा करती थी. वेब पोर्टल में उसे खोजी खबरें करने का काम दिया गया था. वह इसी काम को अंजाम दे रही थी.

Advertisement

भ्रूण हत्या पर किया था स्टिंग
पूजा हमेशा कुछ नया करने की फिराक में रहा करती थी. इसी के चलते पूजा ने फरीदाबाद में भ्रूण हत्या को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. जिसमे उसने कई डॉक्टर्स को अवैध रूप से लिंग जांच और गर्भपात करते दिखाया था. उसकी यह खबर काफी चर्चाओं में थी.

पूजा के खिलाफ मुकदमा
लिंग जांच और गर्भपात को लेकर किए गए स्टिंग ऑपरेशन से पूजा कई डॉक्टर्स के लिए दुश्मन बन गई थी. जिसका बदला लेने के लिए डॉक्टरों ने मिलकर पूजा के खिलाफ जबरन वसूली और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया था. यह मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद से पूजा काफी परेशान चल रही थी.

अपार्टमेंट से कूदकर दी जान
रविवार की देर रात पूजा ने फरीदाबाद में सदभावना अपार्टमेन्ट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. उस घटना के वक्त फ्लैट में पूजा का दोस्त अमित भी मौजूद था. जो हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर है. वो अक्सर वहां आता-जाता रहता था. पूजा की दोस्त अमरीन ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह खाना खाकर अपने कमरे में चली गई थी.

Advertisement

अमित ने की थी रोकने की कोशिश!
पूजा के दोस्त इंसपेक्टर अमित ने बताया कि पूजा काफी डिप्रेशन में चल रही थी. इसलिए उसने अचानक खुदकुशी कर ली. अमित ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा को रोकने की कोशिश की लेकिन वो अचानक ऊपर से कूद गई. नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.

पूजा के दोस्त ने जारी किया ऑडियो
इस घटना के बाद पूजा के एक अन्य दोस्त भरत ने एक वेब पोर्टल को एक ऑडियो दिया है. भरत ने ऑडियो में दावा किया कि खुदकुशी से डेढ़ घंटे पहले उसने पूजा से की थी. पूजा अक्सर बंकी नाम के एक शख्स से अकेले मिलने जाती थी. ऑडियो में भरत के घर पर पूजा बता रही है कि अमित शक कर रहा है. और फिर अमित की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस ऑडियो को सुनने के बाद पूजा के परिवार ने कहा अमित और पूजा के बीच कहासुनी हुई होगी लेकिन अमित पूजा का ध्यान रखता था.

मुकदमा दर्ज होने पर की खुदकुशी
पूजा तिवारी के घरवालों का साफ कहना है कि अमित की वजह से नहीं बल्कि पूजा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद उसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर से परेशान होकर आत्महत्या की है. उनका कहना है कि पूजा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. पूजा के भाई सौरभ तिवारी ने कहा कि ऑडियो के बारे में उन्होंने इंस्पेक्टर अमित से बात की. अमित का कहना है कि पूजा उसकी दोस्त थी. वो उसका ध्यान रखता था. ऑडियो क्लिप में जो बात है, वो खत्म हो गई थी.

Advertisement

तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा
पुलिस का कहना है पूजा तिवारी के परिवार ने अमित के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. परिवार का कहना है डिप्रेशन ख़ुदकुशी की वजह है. हालांकि पूजा के पिता की शिकायत पर तीन डाक्टर्स के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन इस संबंध में कोई भी कार्रवाई जांच के बाद ही होगी.

पूजा का अंतिम संस्कार
केस के बारे में वेब पोर्टल को ऑडियो क्लिप देने वाले भरत ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया. उसने कहा कि वह अपने घर लखनऊ जा रहा है और ट्रेन में है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को पूजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement