Advertisement

पुलिसवाले के परिवार के साथ 'पुलिस' की बेरहमी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस का कहर खुद पुलिसवाले के परिवार पर ही टूटा. गुना में पदस्थ टीआई यशपाल के परिवार के साथ मुरार थाने की पुलिस ने जो मारपीट की, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो पूरा मामला सामने आ गया. एसपी के आदेश पर इस मामले की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना
मुकेश कुमार/रवीश पाल सिंह
  • ग्वालियर,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस का कहर खुद पुलिसवाले के परिवार पर ही टूटा. गुना में पदस्थ टीआई यशपाल के परिवार के साथ मुरार थाने की पुलिस ने जो मारपीट की, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो पूरा मामला सामने आ गया. एसपी के आदेश पर इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के तिकोनिया में टीआई यशपाल सिंह चौहान का मकान है. इसमें उनके भाई अरविंद चौहान रहते हैं. दोनों के बीच घर में कॉमन रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. इस रास्ते पर यशपाल के एक और भाई इंद्रभान सिंह की कार खड़ी रहती है. इसको लेकर अरविंद चौहान ने कोर्ट में आवेदन लगाया था.

कोर्ट ने कार को हटाने के आदेश जारी कर दिया, तो मुरार थाना पुलिस इसे पालन कराने पहुंची. इस पर यहां विवाद हो गया. इस दौरान यशपाल के परिवार और पुलिस के बीच धक्कामुक्की से शुरु हुआ मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यशपाल की पत्नी उषा सहित पांच को नामजद किया था.

कोर्ट ने पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया था. जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपियों ने मुरार पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की तस्वीरें और वीडियो मीडिया के साथ साझा कर दिया. इसमें पुलिस की बेरहमी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इनमें पुलिस पूर्व पार्षद संतोष सिंह राठौर को चांटा मार रही है. कार से घसीट कर ले जा रही है.

पीड़ित का आरोप है पुलिस ने बदसलूकी के दौरान उनसे मोबाइल भी छीन लिए थे. एसपी से शिकायत करने के बाद लौटाए गए हैं. इस पूरे मामले की तस्वीरें सामने आने के बाद एसपी हरी नारायण मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement