Advertisement

कोलकाताः टीएमसी और कांग्रेस के छात्र नेताओं के बीच हिंसक झड़प

कोलकाता के राम मोहन कॉलेज में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेताओं के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है. इस झड़प में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. वहीं पांच छात्रों के घायल होने की खबर है.

पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

कोलकाता के राम मोहन कॉलेज में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेताओं के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है. इस झड़प में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. वहीं पांच छात्रों के घायल होने की खबर है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों का असर अब कॉलेजों में दिखने लगा है. स्थिति इस कदर बिगड़ गई है कि मंगलवार को राम मोहन कॉलेज के अंदर दोनों पार्टी के छात्र नेताओं ने देसी बम और गोलियां चलाई.

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि कॉलेजों में चुनाव को लेकर मंगलवार को नामंकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसने हिंसक रुप अख्तियार कर लिया.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि टीएमसी छात्रों की फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हुई है.

झड़प के बाद इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को बुला लिया गया है. वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement