Advertisement

शराबकांड के बाद जागी बिहार पुलिस, कई शहरों में दबिश

पूरे शाहाबाद जोन में स्पेशल ड्राइव चलाकर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गई हैं, वहीं कई शराब भट्टियों को ध्वस्त भी किया गया. इसके साथ ही अवैध शराब भी बरामद किया गया है.

पुलिस की छापेमारी पुलिस की छापेमारी
सुरभि गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

रोहतास में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस एक बार फिर हरकत में आई है. बिहार के कई जिलों में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रोहतास में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ रैंडम ऑपरेशन छेड़ दिया है.

पूरे शाहाबाद जोन में स्पेशल ड्राइव चलाकर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की गई हैं, वहीं कई शराब भट्टियों को ध्वस्त भी किया गया. इसके साथ ही अवैध शराब भी बरामद किया गया है. शाहाबाद रेंज के DIG मो. रहमान ने बताया की कछवा इलाके के दनवार में हुए शराब कांड के बाद चारों जिले के SP को शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के  सख्त निर्देश दिए गये हैं.

Advertisement

रोहतास ,भोजपुर ,बक्सर,  कैमूर में ऑपरेशन के दौरान छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे में शामिल 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. समस्तीपुर में भी इन दिनों पुलिस शराब के मामले को लेकर काफी सक्रिय हो गई है. एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी ने शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया है, जो लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है.

इसी के तहत नगर थाना की पुलिस ने शहर के स्टेशन चौक के बंगाली टोला से शराब की बिक्री करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. व्यापारी के निशानदेही पर उसके घर छापेमारी कर उसके सहयोगी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी अब पुलिस गिरफ्त में आये कारोबारी से यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस कारोबार से जुड़ी बड़ी मछली कौन-कौन है और इसको लेकर छापेमारी एक विशेष टीम के द्वारा कराई जा रही है. डीएसपी ने बताया कि दोनों कारोबारियों को बिहार उत्पाद एक्ट में जेल भेज जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement