Advertisement

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी भी शहीद हुआ है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारीमात्रा में हथियार भी बरामद किया है. इसमें एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर बंदूक और 2 अन्य राइफल शामिल है. घटनास्थल से गोलियां और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं.

राजनांदगांव में 4 नक्सली मारे गए हैं (फोटो-आजतक) राजनांदगांव में 4 नक्सली मारे गए हैं (फोटो-आजतक)
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • चार नक्सली मुठभेड़ में ढेर
  • राजनांदगांव में एनकाउंटर
  • एक पुलिसकर्मी भी शहीद

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस एनकाउंटर में एक पुलिस अधिकारी भी शहीद हुआ है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारीमात्रा में हथियार भी बरामद किया है. इसमें एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर बंदूक और 2 अन्य राइफल शामिल है. घटनास्थल से गोलियां और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

राजनांदगांव के सहायक पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने कहा कि चार नक्सलियों के शव और 1 एके -47 राइफल, 1 एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद किए गए हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ः सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 14 घायल

नक्सलियों से ये मुठभेड़ मानपुर पुलिस थाना सीमा के तहत पारधोनी गांव के पास हुई है. इलाके में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- CRPF ठीक से अपना काम नहीं कर रही, कश्मीर आईजी के बयान से बवंडर

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लभगभग डेढ़ महीने पहले नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे जबकि 14 घायल हुए थे. इस घटना में डीआरजी-एसटीएफ के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ था. शहीद होने वाले जवानों में एसटीएफ और डीआरजी के जवान शामिल थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement