Advertisement

गाजियाबाद में होटलों पर रेड, कई जोड़े आपत्तिजनक हालात में पकड़े, दो होटल सील

बजरिया इलाके में अचानक की गई इस रेड से यहां के होटलों में हड़कंप मच गया. बजरिया इलाके में काफी संख्या में होटल हैं. आपको बता दें कि यह इलाका गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के करीब का है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया इलाके में पुलिस और प्रशासन ने कई होटलों पर मंगलवार को छापे मारे. छापे के दौरान पुलिस ने वहां से करीब 1 दर्जन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. छापे के दौरान दो होटलों को पुलिस ने सील कर दिया है. पकड़े गए जोड़ों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बजरिया इलाके में अचानक की गई इस रेड से यहां के होटलों में हड़कंप मच गया. बजरिया इलाके में काफी संख्या में होटल हैं. आपको बता दें कि यह इलाका गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के करीब का है.

Advertisement

पकड़े गए जोड़ों से पूछताछ चल रही है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इनके साथ जो महिलाएं मौजूद थीं वह अपनी रजामंदी से आई थीं या फिर यहां पर लाई गई थीं. जो किसी वेश्यावृत्ति का हिस्सा तो नहीं है.

हालांकि एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि कुछ होटल ऐसे हैं जिनको कुछ समय पहले सील कर दिया गया था. उसके बावजूद होटलों में यह काम चल रहा था. इस पर जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट खुद पहुंचे हैं. भारी पुलिस बल इन होटलों पर छापेमारी कर रहा है.

बजरिया वह इलाका है जो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास का इलाका है और यहां पर पहले भी ऐसी शिकायतों पर रेड की गई है. कई बार इन होटल से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश भी हो चुका है. इस तरह की शिकायत यहां के निवासी पुलिस से करते रहे हैं. लेकिन, उसके बावजूद यहां होटल में भी इस तरह का काम चलने से पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

छापे के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर 2 होटलों गोपाल प्लाजा और स्टार होटल को देह व्यपार अधिनियम के तेहत सील भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement