Advertisement

बीके बंसल के घर से मिला सुसाइड नोट, सीबीआई के छापों से थे परेशान

रिश्वतखोरी के मामले घिरे में कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट के चार सेट बरामद किए हैं. जिसमें उन्होंने सीबीआई पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद सीबीआई के कुछ अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

रिश्वतखोरी के मामले घिरे में कॉरपोरेट अफेयर के पूर्व डीजी बीके बंसल के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट के चार सेट बरामद किए हैं. जिसमें उन्होंने सीबीआई पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद सीबीआई के कुछ अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. पुलिस सुसाइड नोट के तथ्यों की जांच कर रही है. मंगलवार की सुबह बीके बंसल और उनका बेटा योगेश घर में फांसी पर लटके मिले थे.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को आत्महत्या करने से पहले बीके बंसल ने घर में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसके एक पन्ना हाथ से लिखा गया है जबकि बाकी पन्ने दस्तावेजों की फोटो कॉपी हैं. उन्होंने सुसाइड नोट के साथ अपनी तस्वीरें और अपने रिश्तेदारों के नंबर भी छोड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सीबीआई पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

बंसल ने लंबे सुसाइड नोट मे अपनी पत्नी और बेटी की ख़ुदकुशी का भी ज़िक्र भी किया है. उन्होंने नोट में बताया है कि कैसे सीबीआई के जांच अघिकारी उनके परिवार को परेशान कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने सुसाइड नोट अपने क़ब्ज़े मे लेकर सीबीआई के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है ताकि वे बीके बंसल की जांच कर रहे विभागीय अधिकारियों से पूछताछ कर सकें.

Advertisement

मंगलवार की सुबह बीके बंसल और उनके बेटे योगेश ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बंसल को 26 अगस्त 2016 को नियमित जमानत मिल गई थी. बताया जा रहा है कि जेल से आने के बाद से ही बीके बंसल काफी परेशान थे. वह पत्नी और बेटी की मौत से काफी दुखी थी. मगर उनका कहना था कि जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए.

बीके बंसल का पुत्र योगेश अपने रिश्तेदारों के साथ हिसार में रहता था. पिता को जमानत मिलने के बाद वह दिल्ली आ गया था. योगेश प्रोपर्टी का काम करता था. दो हफ्ते पहले ही बीके बंसल और उनका बेटा वापस अपने उसी फ्लैट में रहने आए थे, जहां वे परिवार के साथ 2004 से रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक बीके बंसल ने सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे अपने पंडित को घर बुलाया था. बंसल ने पंडित को दो हजार रुपये देते हुए कहा था कि वे 10-15 दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं. इसलिए ये पैसे रख लीजिए. बंसल नेसीबीआई में मामला दर्ज होने के बाद पंडित से कोई पूजा कराई थी. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वारदात से पहले बंसल से मिलने वाले आखरी शख्स वो पुजारी ही थे.

ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ऋषि पाल ने बताया कि दो अलग-अलग सुसाइड नोट के चार सेट मिले हैं. बीके बंसल ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा है जबकि 2 पेज का उनके बेटे योगेश ने लिखा है. दोनों ने कई सीबीआई अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

लेकिन आरोप क्या हैं ये पुलिस नहीं बता रही है. बंसल ने अपनी संपत्ति के बारे में भी कुछ नहीं लिखा है कि यह किसे जायेगी. डीसीपी ने बताया कि हम ये सुसाइड नोट सीबीआई को भेज रहे हैं ताकि वो भी अपने अफसरों के आरोपों को देखें. फिलहाल इस संबंध में अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

उधर, बीके बंसल की मौत के बाद सीबीआई ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है. सीबीआई का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

सीबीआई ने साफ किया कि बंसल का पुत्र योगेश न तो इस मामले में आरोपी था और न ही सीबीआई ने उसे कभी तलब किया था. सीबीआई केवल रिश्वत मामले में जांच कर रही है. जो अभी भी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement