Advertisement

पुलिस ने स्कॉर्पियो से बरामद किए करीब 3 करोड़ रुपये, हवाला का पैसा होने का शक

मुंबई से सटे भिवंडी में एक स्कॉर्पियो से करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. स्कॉर्पियो के पीछे वाली सीट के नीचे लॉकर बनाकर आरोपियों ने करीब तीन करोड़ रुपये छिपाए थे.

भिवंडी में बरामद हुए रुपये भिवंडी में बरामद हुए रुपये
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

मुंबई से सटे भिवंडी में एक स्कॉर्पियो से करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपये बरामद किए गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि बरामद हुए पैसे हवाला के हैं, जिन्हें गुजरात से मुंबई ले जाया जा रहा था.

सीट के नीचे लॉकर में थे पैसे
गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि स्कॉर्पियो के पीछे वाली सीट के नीचे लॉकर बनाकर आरोपियों ने करीब तीन करोड़ रुपये छिपाए थे. नोटों की गड्डियां बरामद कर ली गई हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक गुजरात से यह रकम मुबंई लाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की छान-बीन में लगी है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इन पैसों का मालिक कौन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement