Advertisement

अमेरिका के मिसीसिपी में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत

मिसीसिपी जांच ब्यूरो के प्रवक्ता वॉरेन स्ट्रेन ने कहा कि गोलीबारी शनिवार रात ग्रामीण इलाके लिंकोन काउंटी में तीन अलग-अलग घरों में हुई.

तीन अलग-अलग घरों में हुई फायरिंग तीन अलग-अलग घरों में हुई फायरिंग
नंदलाल शर्मा
  • मिसीसिपी,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

अमेरिका के मिसीसिपी में रविवार को हुई एक गोलीबारी की घटना में शेरिफ के डिप्टी सहित आठ व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.

मिसीसिपी जांच ब्यूरो के प्रवक्ता वॉरेन स्ट्रेन ने कहा कि गोलीबारी शनिवार रात ग्रामीण इलाके लिंकोन काउंटी में तीन अलग-अलग घरों में हुई. इनमें से दो घर ब्रूकहैवन और एक अन्य बोग चिट्टो में है. यह इलाका राजधानी जैक्सन से 109 किलोमीटर दक्षिण में है.

Advertisement

स्ट्रेन ने कहा कि जांचकर्ता सभी तीन स्थानों से सबूत एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध के खिलाफ आरोप अभी दायर नहीं किये गए हैं, जिसे ब्रूकहैवन से गिरफ्तार किया गया था. गोलीबारी के उद्देश्य के बारे में चर्चा करना अभी ‘‘जल्दबाजी’’ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement