Advertisement

नेपाल में कमीशन पर बदले जा रहे भारत के पुराने नोट, 1 करोड़ के साथ 10 गिरफ्तार

पुलिस को जांच में पता चला है कि नेपाल में कसीनो के अंदर भारत में बंद कर दिए गए पुराने नोटों को बदलने का धंधा चल रहा है. पुलिस को नेपाल के ऐसे कुछ कसीनो के नाम भी पता चले हैं.

1 करोड़ के पुराने नोट जब्त 1 करोड़ के पुराने नोट जब्त
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गाजियाबाद,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटबंदी के दौरान बंद कर दिए गए पुराने नोटों को कमीशन पर बदलने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. गाजियाबाद से 10 कारोबारियों को एक करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पता चला है कि नेपाल में इन नोटों को कमीशन पर बदला जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर से दो गाड़ियों में रखकर नेपाल ले जाए जा रहे एक करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए हैं. पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कारोबारी हैं.

Advertisement

गिरफ्तार कारोबारियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पुराने नोट बदलने नेपाल जा रहे थे. पहले ये कारोबारी भारत में एक पर्सेंट कमीशन पर पुराने नोट ले लेते हैं, फिर नेपाल में उन्हीं नोटों को 10 पर्सेंट कमीशन पर बदल दिया जाता है.

गाजियाबाद के SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी काफी अहम साबित होगी, इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस को जांच में पता चला है कि नेपाल में कसीनो के अंदर भारत में बंद कर दिए गए पुराने नोटों को बदलने का धंधा चल रहा है.

पुलिस को नेपाल के ऐसे कुछ कसीनो के नाम भी पता चले हैं. पुलिस ने बताया कि पुराने नोट बदलने का यह पूरा खेल दो चरणों में चल रहा है. पहला चरण भारत से इन्हें नेपाल पहुंचाने का है, जिसमें एक पर्सेंट कमीशन पर काम होता है.

Advertisement

वहीं दूसरे चरण में नेपाल में इन्हें बदला जाता है, जिसमें 10 पर्सेंट कमीशन मिलता है. भारत से नेपाल ले जाकर पुराने नोट बदले जाने का यह गोरखधंधा करने वाले जालसाज चेन में काम करते हैं और लंबे समय से इस काम को करते आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement