Advertisement

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पटना में मंगाई गई विदेशी शराब की खेप जब्त

बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण इस बार यहां के लोगों का क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका न रह जाए इसको लेकर शराब माफिया से जुड़े लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है.

बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण इस बार यहां के लोगों का क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका न रह जाए इसको लेकर शराब माफिया से जुड़े लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले पटना के बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने के इरादे से शराब माफिया पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड से विदेशी शराब पटना पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस की स्पेशल सेल को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने पटना के रामकृष्ण नगर इलाके से 800 से भी ज्यादा विदेशी शराब की बोतलें जब्त की.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह बड़ी खेप पटना के बड़े होटलों में सप्लाई की जानी थी ताकि इसका इस्तेमाल क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान किया जा सके. पुलिस की स्पेशल सेल ने शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक के दोनों शराब तस्कर पटना के बड़े होटलों के संपर्क में थे. प्राथमिक पूछताछ के दौरान इन दोनों शराब तस्करों ने इस बात का खुलासा किया कि वह बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब डालकर लोगों को सप्लाई किया करते थे.

पटना पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि विदेशी शराब की बड़ी खेप हाथ लगने के बाद अब उन बड़े होटलों पर भी कार्यवाही की जाएगी जो इन दोनों शराब तस्करों के साथ संपर्क में थे. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली थी कि विदेशी शराब भारी मात्रा में पटना लाई गई है और इसी को देखते हुए छापेमारी की गई और 800 से भी ज्यादा विदेशी शराब की बोतले पकड़ी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement