Advertisement

अय्याश बाबा परमानंद पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति!

यूपी के बाराबंकी के अय्याश बाबा परमानंद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पुलिस बाबा पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है.

अय्याश बाबा परमानंद अय्याश बाबा परमानंद
मुकेश कुमार/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

यूपी के बाराबंकी के अय्याश बाबा परमानंद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पुलिस बाबा पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है.

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि राम शंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद के खिलाफ 15 दिन के अंदर तीन से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. पहले से ही नौ केस दर्ज हैं. इनमें लूट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के कई मामले हैं. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी.

बताते चलें कि भगवा चोले की आड़ में पूजा-पाठ और संतान प्राप्ति की पूजा के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करने वाला पाखंडी बाबा अब सलाखों के पीछे है. पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. अपनी करतूतों का भांडा फूटने के बाद बाबा आश्रम छोड़कर चेलों सहित फरार हो गया था.

पूजा के नाम पर करता महिलाओ का रेप
बाबा परमानंद पर इल्जाम बेहद संगीन हैं. इस पर भोली-भाली महिलाओं का यौन शोषण करके ब्लैकमेल करने का आरोप है. इस ने अपना अय्याश लोक यूपी की राजधानी लखनऊ के बिल्कुल करीब बाराबंकी में ही बना रखा था. वहां लोग इसे शक्ति बाबा के नाम से पूजते थे. पिछले 25 साल से महिलाओं का यौन शोषण कर रहा था.

अश्लील वीडियो से खुला बाबा का राज

पुलिस के मुताबिक पाखंडी बाबा महिलाओं का यौन शोषण कर उनका एमएमएस बना लेता था. उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लेता था. एक दिन उसका कंप्यूटर खराब हो गया. उसे आश्रम से बाहर ठीक कराने भेजा गया. इंजीनियर ने जब कंप्यूटर में पड़े बाबा के अश्लील वीडियो देखे तो हैरान रह गया. अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement