Advertisement

ओम पुरी की मौत पर सस्पेंस! पुलिस को नहीं मिला उनका फोन

पुलिस ओम पुरी के फोन से ये जानकारी हासिल करना चाहती है कि आखिरी समय में उनकी किससे बात हुई और जब ओम पुरी को अटैक आया तो किसी को फोन किया था या नहीं?

ओम पुरी ओम पुरी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

मशहूर एक्टर ओम पुरी की मौत का राज गहराता जा रहा है. एक तरफ जहां पुलिस अभी भी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके. साथ ही ओम पुरी के करीबी लोगों के बयान अभी नहीं आए हैं. ऐसे में ओशीवारा पुलिस के हाथ अभी भी ओम पुरी का मोबाइल नहीं लगा है जोकि तहकीकात का सबसे अहम हिस्सा होता है.

Advertisement

क्या वाकई नेचुरल थी ओम पुरी की डेथ? इन वजहों से उठ रहे हैं सवाल

ओशीवारा पुलिस के एक अफसर का कहना है कि उनका फोन पत्नी नंदिता के पास है जोकि अभी ओम पुरी के अंतिम संस्कार के कामों में व्यस्थ हैं. ऐसे में उनसे सही समय पर फोन मांगा जाएगा.

पुलिस फोन से ये देखना चाहती है कि आखिरी समय में उनकी किससे बात हुई और जब अटैक आया तो उन्होंने किसी को फोन किया या नहीं?

इन फिल्मों में दिखा ओमपुरी का दमदार अभिनय

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर्स का कहना है कि ओम पुरी का लीवर सिकुड़ा था जिससे इस बात की आशंका जताई जाती है कि उन्हें ज्यादा शराब पीने की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement