Advertisement

अनंतनाग में आतंकवादियों ने पुलिस पर किया हमला, डीएसपी समेत दो कर्मी घायल

कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी शामिल है. पुलिसकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी करके घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
मोनिका शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी है. पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है.

घटना बिजबेहरा इलाके की है. पुलिस के मुताबिक एसडीपीओ बिजबेहरा और एक अन्य पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब आतंकवादियों ने उनपर हमला किया. डीएसपी की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ईद मिलाद के मौके पर ड्यूटी पर तैनात थी. तभी अचानक आतंकवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

Advertisement

दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए इलाके को घेर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement