Advertisement

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज: वसुंधरा राजे के स्टॉक गिरे, शिवराज सिंह के बरकरार

इंडिया टुडे न्यूज़ पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के पहले संस्करण के मुताबिक, सर्वे में राजस्थान के लोगों से जब देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए पसंद के बारे में पूछा गया तो राज्य से 57% प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट दिया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 35% प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया.

 वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
राहुल कंवल/अजीत तिवारी/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लोकप्रियता तेजी से नीचे गिरी है. इंडिया टुडे न्यूज़ पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के पहले संस्करण के मुताबिक राजस्थान में करीब 50% प्रतिभागी वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज से असंतुष्ट दिखे. PSE चुनाव विश्लेषण में नई पीढ़ी का अभिनव प्रयोग है. साथ ही ये देश की राजनीतिक नब्ज़ पर नज़र रखने वाला पहला साप्ताहिक कार्यक्रम है.

Advertisement

हालांकि PSE के निष्कर्षों से वसुंधरा राजे के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में समकक्षों के लिए जरूर थोड़ी राहत है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह एक-एक और कार्यकाल के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.  

PSE के सभी संस्करणों में सीधे चुनावी रणक्षेत्र से लिए गए आंकड़े दिखाए जाएंगे. इन आंकड़ों को टेलीफोन इंटरव्यू के जरिए सबसे विश्वसनीय माने जानी वाली चुनाव सर्वेक्षण ‘एक्सिस माई इंडिया’ ने एकत्र किया.  

राजस्थान

साल के आखिर में विधानसभा चुनाव वाले तीन राज्यों के लिए किए गए सर्वे के मुताबिक राजस्थान में 48% प्रतिभागियों ने राज्य में राजनीतिक नेतृत्व के बदलाव के पक्ष में वोट दिया. सिर्फ 32%  प्रतिभागी ही मौजूदा वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज को लेकर संतुष्ट दिखे.  

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया सर्वे राज्य के हर संसदीय क्षेत्र में लिए गए टेलीफोन इंटरव्यू पर आधारित है. राजस्थान के लिए सर्वे में कुल 9,850 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक करीब 15 फीसदी प्रतिभागियों ने वसुंधरा राजे सरकार के प्रदर्शन को “औसत” करार दिया.

Advertisement

सर्वे में कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत को 35 फीसदी प्रतिभागियों ने संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद माना. गहलोत की तुलना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट काफी पीछे दिखे. उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर 11 फीसदी प्रतिभागियों ने ही अपना वोट दिया.   

सर्वे में जब देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए पसंद के बारे में पूछा गया तो  राज्य से 57% प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट दिया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 35% प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया.

सर्वे में जब राजस्थान के अहम मुद्दों के बारे में पूछा गया तो सबसे बड़े मुद्दे के तौर पर ‘पानी की निकासी और साफ-सफाई’ का नाम लिया गया. इसके अलावा मतदाताओं के लिए चिंता के अन्य मुद्दे- किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, महंगाई और पेयजल हैं  

2013 चुनाव में राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीट जीती थीं. दूसरी ओर, कांग्रेस को सिर्फ 21 सीट पर ही कामयाबी मिल सकी थी.  

मध्य प्रदेश

इंडिया टुडे-एक्सिस-माइ-इंडिया PSE रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर एक बार राज्य की कमान संभालने के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनता देखने के लिए सर्वे में 46% प्रतिभागियों ने वोट दिया. वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को सर्वे में 32%  प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया.   

Advertisement

लोकप्रियता की कसौटी पर कमलनाथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया कहीं आगे दिखाई दिए. सर्वे में कमलनाथ को सिर्फ 8% प्रतिभागियों ने ही मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया. सिंधिया घराने के वंशज की लोकप्रियता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि उन्होंने ही कमलनाथ को मध्यप्रदेश के चुनावी युद्ध में कांग्रेस की रणनीति की अगुआई करने के लिए चुना. हालांकि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए पार्टी की ओर से कोई चेहरा घोषित नहीं किया है. कमलनाथ को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे की अंदरूनी दौड़ में सबसे आगे देखा जाता रहा है. PSE सर्वे के निष्कर्ष बताते हैं कि कमलनाथ के मुकाबले ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता चार गुणा ज्यादा है.   

अगर कामकाज के पैमाने पर देखा जाए तो सर्वे में राज्य की मौजूदा सरकार के प्रदर्शन से 41%  प्रतिभागी संतुष्ट दिखाई दिए. लेकिन शिवराज सरकार के लिए फिक्र करने वाली बात ये है कि सर्वे में 40%  लोगों ने राज्य में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव के पक्ष में वोट दिया.

मध्य प्रदेश के लिए सर्वे में 12,035 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 47 फीसदी प्रतिभागियों ने राज्य में बेरोजगारी को सबसे अहम मुद्दा बताया. इसके बाद प्रतिभागियों ने फिक्र के अन्य मुद्दों में किसानों की समस्याएं, पेयजल, साफ-सफाई और महंगाई को गिनाया.

Advertisement

जहां तक लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के लिए पसंद का सवाल है तो सर्वे में मध्य प्रदेश में 56%  प्रतिभागियों ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल देने के पक्ष में वोट दिया. सर्वे में राज्य के 36%  प्रतिभागियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया. 2013 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 165 सीटों पर कामयाबी मिली थी. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 58 सीट आई थीं.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की PSE रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 41%  प्रतिभागियों ने मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह को ही एक और कार्यकाल देने के पक्ष में वोट दिया. सर्वे में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को 21%  प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया.  

सर्वे में 39% प्रतिभागियों ने रमन सिंह सरकार के कामकाज पर संतोष जताया. वहीं 34% प्रतिभागियों ने राजनीतिक नेतृत्व के बदलाव के पक्ष में वोट दिया. सर्वे में राज्य के लोगों ने अहम मुद्दों में पानी की निकासी, साफ़-सफाई और बेरोजगारी को गिनाया. इसके अलावा किसानों की समस्याएं और महंगाई भी चिंता के अन्य मुद्दे हैं. छत्तीसगढ़ के लिए सर्वे में 4,598 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.   

सर्वे में छत्तीसगढ़ से 59% प्रतिभागियों ने लोकसभा चुनाव में अगले प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल देने के पक्ष में वोट दिया. वहीं राज्य से 34% प्रतिभागियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया. 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 49 और कांग्रेस को 39 सीट पर जीत मिली थी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement