
यूपी के सीएम अखिलेश यादव कौमी एकता दल के सपा में शामिल होने पर खासे नाराज हैं. उन्होंने पिता और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को बताए बिना मंत्री बलराम सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद मुलायम भी खासे खफा हो गए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सपा में आए इस सियासी तूफान के बाद जानिए क्या-क्या हुआ-
1. बताया जाता है कि बलराम को हटाने के फैसले से मुलायम सिंह यादव काफी नाराज हैं.
2. सीएम अखिलेश यादव ने आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए.
3. कार्यक्रम रद्द करने के केस में सफाई देते हुए प्रवक्ता नावेद सिद्दिकी ने कहा कि हो सकता है कि सीएम की तबीयत खराब हो.
4. सिद्दिकी को यह सफाई देनी पड़ी कि समाजवादी पार्टी एकजुट है.
5. मुलायम सिंह ने 25 जुलाई को सपा की बैठक बुलाई.
6. बलराम का बतंगड़ बनने के बाद शिवपाल यादव सीएम अखिलेश के घर पहुंचे.